इटली में हुए नाव हादसे में ब्रिटेन के बिजनेस टायकून माइक लिंच की जान चली गई. वो अपनी पत्नी और बेटी के साथ एक केस में बरी होने का जश्न मनाने के लिए ट्रिप पर गए थे. रविवार को इटली के सिसली तट पर आए समुद्री तूफान में उनकी लग्जरी नाव डूब गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं माइक लिंच की बेटी की तलाश जारी है.
#MikeLynch #BayesianYacht #Italy
~PR.250~ED.346~HT.334~